
छत्तीसगढ़
Trending
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सप्रे स्कूल , सुभाष स्टेडियम, इंडोर, आउटडोर स्टेडियम में खेल सुविधाओं का अवलोकन किया
राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप आमजनों को खेल सुविधाएं देने चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा पंडित माघव राव सप्रे स्कूल खेल मैदान, सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में नागरिको को दी जा रही खेल सुविधाओं का नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जुनियर की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने प्रभारी कार्यपालन अभियंता को रायपुर शहर में राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप आमजनों को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं उपलब्ध खेल सुविधाओं को और अधिक बेहत्तर तरीके से उपलब्ध करवाने के संदर्भ में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।