
-कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, मिला वेतन

रायपुर 05 मार्च 2025 l प्रतिदिन लगने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज श्री लिंगराज साहू को त्वरित राहत मिली। उन्हें जिस वेतन के लिए चक्कर काटना पड़ रहा था, उसके लिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्थायी जनदर्शन में आवेदन करने पर उसके नियोक्ता ने वेतन का तुरंत भुगतान कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
श्री लिंगराज साहू सिक्योरिटी सर्विसेस कंपनी में कार्यरत थे, जिन्हें कार्य करने के बाद भी पूर्णवेतन प्राप्त नही हुआ था। आज श्री साहू ने स्थायी जनदर्शन के नोडल अधिकारी श्री मनोज पैकरा के समक्ष वेतन न मिलने की शिकायत करते हुए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग को पत्र प्रेषित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
सहायक श्रमायुक्त श्री प्रधान ने तत्काल कार्रवाई कर संबंधित संस्थान में बात की। इस पर प्रबंधन द्वारा आज शाम को ही श्री लिंगराज साहू को बचा हुआ वेतन दे दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
इस पर श्री साहू ने कलेक्टर डॉ गौरव सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई बहुत अच्छी पहल है, यहां आवेदन करने पर मुझे तुरंत राहत मिली।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट परिसर में सप्ताह के पांचों दिन नियमित रूप से कार्यलीन समय में स्थायी जनदर्शन लगाया जाता है। जिसमें आम नागरिक अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दे सकते हैं।