
सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप आज हो सकती है जारी
नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2025 का आयोजन देशभर में तय परीक्षा केंद्रों पर 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम डेट से 10 दिन पूर्व सभी आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऐसे में अनुमान है कि आज CUET PG Exam City Slip ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जारी की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद सभी छात्र इससे अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और वे इसी के अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से एग्जाम सिटी स्लिप कर पाएंगे डाउनलोड
सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप जारी होते ही आपको सर्वप्रथ ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में सिटी स्लिप से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
इसके बाद एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
CUET PG 2025 Exam City Intimation Slip Link “exams.nta.ac.in/CUET-PG” पर होगा एक्टिव।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले होंगे जारी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा 13 मार्च को है वे अपना प्रवेश पत्र 9 या 10 मार्च 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट
एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी के विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन 13, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च एवं 1 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा। सभी तिथियों में परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 10:30 बजे तक, 2nd पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा सायं 4 से सायं 5:30 तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया