छत्तीसगढ़
Trending

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जिला स्तरीय दिव्या प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

अखिल भारतीय योग वेदांत सेवा समिति द्वारा प्रारंभ की गई आध्यात्मिक ज्ञान की द्वितीय श्रृंखला जिला स्तरीय दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के विभिन्न स्थानों में किया गया, जिसमें लगभग 100 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया । प्रतियोगिता में शासकीय स्कूलों के छात्रों की उपस्थिति अधिक देखी गई । इस दौरान शासकीय और निजी स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने पर जोर दिया, ताकि बच्चों के आध्यात्मिक ज्ञान के स्तर को परखा जा सके ।
इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि आज बच्चे संस्कार, संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान से दूर होते जा रहे हैं जिन्हें संत श्री आशारामजी जी बापू के सत्संग द्वारा देश के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन संरक्षण और समाजोत्थान के कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है. अधिक से अधिक बाल संस्कार केन्द्र, जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती है, चलाए जाने की आवश्यकता बताई ।
इस आयोजन में बाल संस्कार विभाग, रायपुर के सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

रामा भाई
(संचालक)
श्री योग वेदांत सेवा समिति, रायपुर (छ.ग.)
लवकुश वाटिका, वी आई पी रोड, रायपुर
सम्पर्क 7996519999, 9425213149
-Mail- ssaa.raipur@gmail.com
Web Site- www.ashram.org/press

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button