RADA
उत्तराखण्ड

फतवा गांव में तीन झोंपड़ियो में लगी आग, नकदी सहित लाखों का सामान जल कर खाक

हरिद्वार। लक्सर की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव फतवा में तीन लोगों की झोंपड़ी में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की टीम ने पम्पिंग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। यह तीनों लोग बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले हैं, जो फतवा में काफी समय से झोंपड़ी बना कर रहे थे और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड

इस दौरान मुज्जफरपुर बिहार निवासी गरीब दास व पवन (पीड़ित) ने बताया कि वह फतवा में काफी समय से झोपड़ी बनाकर टंकी के पास रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सरदारों के डेरे पर काम करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

रविवार को भी वह अपने काम पर गए थे और घर पर उनके चार छोटे बच्चे थे। देर शाम झोपड़िया में अचानक आग लग गई जिसमें हमारे बर्तन, बिस्तर खाने का सामान और बक्से में रखे 30 हजार नगदी व अन्य कागज भी जलकर राख हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।

वहीं ग्राम प्रधान अमित कुमार ने बताया कि गांव में बिहार के तीन मजदूर अपने परिवार के साथ झोपड़ियां बनाकर रहते थे। अचानक झोपड़िया में आग लग गई और रखा हुआ सामान कपड़े, राशन आदि जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों द्वारा हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

वहीं फायर सर्विस यूनिट के प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि ग्राम फतवा में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर हमारी यूनिट के कर्मचारी निर्मल कुमार, संजय कुमार, प्रकाश मनोडी, जितेंद्र तोमर, दीपक दास मौके पर पहुंचे थे और आग पर मशीन द्वारा पंपिंग कर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उन लोगों का काफी नुकसान हो चुका था। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुलवामा हमला – भारत का ‘ब्लैक डे’ और बालाकोट एयरस्ट्राइक सुपरफूड्स का जादू, बच्चों का स्वास्थ्य बेहतरीन और विकास भरपूर आस्था का महासागर, श्रद्धा का संगम – महाकुंभ में पावन स्नान Mrs: एक कहानी जो दिल छूएगी, सोच बदलेगी