RADA
खेल

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज हैरान

नई दिल्ली। भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने वो कर दिखाया है जो हकीकत में काफी मुश्किल लगता है। फिलिप्स ने एक शानदार कैच लपका है जिसे देख हर कोई हैरान है। फिलिप्स का ये कैच अविश्वस्नीय है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। उसके लिए हैरी ब्रूक ने 132 रनों की शानदार पारी खेली। ब्रूक ने इस दौरान ओली पोप के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की।

ये खबर भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: cisce.org पर जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल

फिलिप्स का हैरतअंगेज कैच

इस साझेदारी को तोड़ा टिम साउदी ने। लेकिन ये सिर्फ स्कोरकार्ड पर। हकीकत में ये विकेट फिलिप्स का था जिन्होंने हैरतअंगेज कैच लपकते हुए पोप को आउट किया। साउदी की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर पोप ने कट किया। गेंद गली के पास से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लेकिन तभी फिलिप्स ने अपने दाईं तरफ डाइव मारते हुए हवा में हैरतअंगेज कैच लपका। ये गेंद काफी दूर और तेज थी। इसलिए फिलिप्स का इसे पकड़ना हैरानी भरा है। ये ठीक उसी तरह से है जैसे कोई आसमान में उड़ती चिड़िया को अचानक से कूद पर पकड़ ले।

ये खबर भी पढ़ें : माहिरा शर्मा पर आया इस क्रिकेटर का दिल…पोस्ट से मिला हिंट

ब्रूक की पारी यहां समाप्त हो गई। वह शतक से चूक गए। उनका रिएक्शन भी बता रहा था कि फिलिप्स ने वो कैच लपका है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भी इस तरह की उम्मीद में नहीं थे। ब्रूक ने 98 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 77 रन बनाए।

ये खबर भी पढ़ें : भारत में हुई एचएमडी फ्यूजन की एंट्री

ये खबर भी पढ़ें : Breaking : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

ऐसा रहा है अभी तक का मैच

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में केन विलियमसन ने 93 रन बनाए। विलियमसन से शतक की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी। फिलिप्स ने बल्ले से भी योगदान दिया और 58 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बार्यडन कार्स और शोएब बशीर ने चार-चार विकेट लिए। गस एटकिंसन के हिस्से दो सफलताएं आईं।

ये खबर भी पढ़ें : राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 29 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 132 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने दो विकेट चटकाए। साउदी, मैट हेनरी और विल ओ राउकी के हिस्से एक-एक सफलता आई।

ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत से लेकर वैभव रघुवंशी तक ने लूटी आईपीएल नीलामी में महफिल , जानिए किसे मिला कितना पैसा

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका