भारत में हुई एचएमडी फ्यूजन की एंट्री
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार HMD Fusion की भारत में एंट्री हो चुकी है। यह यूनीक मॉड्यूलर स्मार्ट आउटफिट के साथ आया है। खास बात है कि इसमें सेल्फ रिपेयरेबिलिटी फीचर मिलता है। फोन में खराबी आने पर आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। नए इनोवेशन के साथ आए इस फोन को कंपनी अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आई है। इसी हफ्ते 29 अक्टूबर से इसकी अमेजन पर सेल लाइव हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani
HMD Fusion: स्पेसिफिकेशन
कैमरा
लेटेस्ट फोन में 108MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का सेल्फी सेंसर है। इसमें फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नाइट मोड 3.0, गेस्चर बेस्ड कंट्रोल और एडवांस लो-लाइट कैपिबिलिटीज दी गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani
परफॉर्मेंस
फोन स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर से संचालित है। फ्यूजन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। स्टोरेज को यूजर एक्सपैंड भी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
लॉन्ग लास्टिंग बैटरी
एचएमडी फ्यूजन में 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में एक नॉर्मल यूजेस पर चल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
डिस्प्ले और गेमिंग एक्सपीरियंस
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है, जो गेमिंग, स्ट्रीमिंग करते वक्त शानदार विजुअल्स प्रदान करता है। गेमिंग आउटफिट डिवाइस को फिजिकल बटन और जॉयस्टिक के साथ गेमिंग कंट्रोलर में बदल देता है। डिजिटल टर्बाइन और एप्टोइड के साथ साझेदारी एक डेडीकेटेड गेमिंग स्टोर और स्मूथ ऐप इंस्टॉलेशन तक पहुंच प्रदान करती है।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
प्राइस और अवेलेबिलिटी
HMD Fusion 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है, जो इसकी रेगुलर कीमत 17,999 रुपये से कम है। इसकी सेल 29 नवंबर 2024 से अमेजन और HMD की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। लॉन्च पीरियड के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5,999 रुपये की कीमत के सभी तीन ‘स्मार्ट आउटफिट’ मिलेंगे।
HMD का फ्यूचर विजन
एचएमडी इंडिया के सीईओ रवि कुंवर ने फ्यूजन के लॉन्च इवेंट में कंपनी के फ्यूचर विजन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा “एचएमडी फ्यूजन को सिर्फ एक स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी लाइफ के हिसाब से ढल जाता है, चाहे गेमिंग के लिए हो, कंटेंट क्रिएशन के लिए हो या रोजमर्रा के कामों के लिए। एचएमडी में हमारा लक्ष्य ऐसी तकनीक बनाना है जो इनोवेटिव होने के साथ ही ह्यूमन सेंट्रिक भी हो।”
2 Comments