Google Chat में नोटिफिकेशन कैसे मैनेज करें?
नई दिल्ली। Google लगातार अपने चैट प्लेटफॉर्म को बेहतर बना रहा है। कंपनी पिछले काफी समय से कंपनी Google Workspace के इकोसिस्टम के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Google Chat को लगातार अपग्रेड कर रहा है। कंपनी की कोशिश इसे WhatsApp की टक्कर में खड़ा करना है। अगर आप भी ऑफिशियल काम के लिए गूगल चैट का इस्तेमाल करते हैं। नोटिफिकेशन न मिलने पर कुछ जरूरी मैसेज मिस कर जाते हैं तो हम आपको इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के नोटिफिकेशन फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दशहरा सत्य सनातन जीत का- Pratidin Rajdhani
Google Chat में नोटिफिकेशन कैसे मैनेज करें?
क्रोम में गूगल चैट की नोटिफिकेशन रिसीव करने के लिए आपको पहली बार जब गूगल चैट लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑन करते समय सभी नोटिफिकेशन को अलाउ करना होगा। अगर पहली बार वेबसाइट ओपन करते समय आप ऐसा नहीं कर पाए तो बाद में भी ऐसा कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने ऐसा तरीका जो किसी ने नहीं बतया – Pratidin Rajdhani
क्रोम ब्राउजर में Google Chat की वेबसाइट ओपन करनी है। इसके बाद यूआरएल के सामने दिख रहे मैन्यू आइकन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन अलाउ करनी हैं। ऐसा करने पर गूगल चैट वेबसाइट की सभी नोटिफिकेशन आपको मिलने लगेंगे।
Google Chat में यूजर्स को नोटिफिकेशन एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स सभी इंडिविजुअल चैट और स्पेस पर आने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन मैनेज कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani
गूगल चैट नोटिफिकेशन सेटिंग एक्सेस करने के लिए आपको वेबसाइट पर दिख रहे सेटिंग मेन्यू पर क्लिक करना है। यह मेन्यू आपको दाएं ओर देखने को मिलेगा। यहां से ऐप चैट की नोटिफिकेशन मैनेज करने के साथ-साथ अलग-अलग चैट के लिए नोटिफिकेशन साउंड भी चेंज कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : घर में होंगे ये पौधे तो भाग जायेंगे सब बीमारियाँ – Pratidin Rajdhani
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि सभी चेंज करने के बाद आपको इसके बॉटम में जाकर डन पर क्लिक करना जरूरी है।
चैट और ग्रुप के नोटिफिकेशन कैसे मैनेज करें?
वन ऑन वन चैट और ग्रुप या स्पेस के नोटिफिकेशन एडजस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको चैट को सेलेक्ट करना है। फिर यूजर या फिर ग्रुप सेलेक्ट करना है। यहां थ्री डॉट मेन्यू पर आपको कई सेटिंग ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन की मदद से आप चैट की नोटिफिकेशन को मैनेज कर पाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : गले की खराश को दूर करेंगे ये 5 हर्ब्स और मसाले, बाहर निकल आएगा सीने में जमा कफ
गूगल चैट में आपको अलग अलग नोटिफिकेशन ऑप्शन मिलते हैं। आप सभी नोटिफिकेशन ऑफ के साथ-साथ सभी नोटिफिकेशन ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही नोटिफाई ऑलवेज (सभी मैसेज), नोटिफाई लेस (सिर्फ मेंसन मैसेज और नए मैसेज की नोटिफिकेशन मिलेंगी। इसके साथ ही यहां आपको नोटिफिकेशन ऑफ का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें सिर्फ आपको टैग किए मैसेज का ही नोटिफिकेशन मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान