
नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्या में कारों का उपयोग किया जाता है। हर रोज करोड़ों की संख्या में कारें सड़कों पर चलती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी रहने के लिए WHO ने कुछ टिप्स शेयर किए
अगर आप भी अपनी गाड़ी को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी उपयोग करना चाहते हैं तो रेडिएटर की सही तरह से देखभाल करना जरूरी हो जाता है। रेडिएटर गाड़ी में क्यों जरूरी होता है और किस तरह से इसकी देखभाल की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
क्यों जरूरी है रेडिएटर
दुनिया में भले ही प्रदूषण को कम करने के साथ ही कम रनिंग कॉस्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग इंजन वाली कारों का ही उपयोग करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय,वीडियो हुआ वायरल
ICE वाली कारों के लिए रेडिएटर का सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। ऐसा न करने पर इंजन सीज होने तक का खतरा बढ़ जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
क्या होता है काम
रेडिएटर का मुख्य काम इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखना होता है। जब कार को चलाया जाता है तो इंजन का तापमान लगातार बढ़ता रहता है।
ये खबर भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग पर बोलीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा
तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए ही रेडिएटर और कूलेंट का उपयोग किया जाता है। कूलेंट इंजन में जाकर तापमान को सामान्य रखता है और रेडिएटर का काम गर्म कूलेंट के तापमान को कम करना होता है। जिसके बाद ठंडा कूलेंट फिर से इंजन में जाता है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
लापरवाही से होता है नुकसान
रेडिएटर एक जालीनुमा पार्ट होता है जिसमें कूलेंट को निकाला जाता है और हवा से इसका तापमान कम किया जाता है। अगर रेडिएटर की देखभाल में लापरवाही बरती जाती है तो यह चोक होने लगता है और अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता। जिस कारण कूलेंट को ठंडा करने में समय लगता है और इसका असर इंजन पर होता है।
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani
सीज हो सकता है इंजन
लंबे समय तक अगर रेडिएटर की देखभाल न की जाए तो फिर गर्म कूलेंट इंजन में वापस जाता है और इंजन के महत्वपूर्ण पार्ट्स को नुकसान होने लगता है। लगातार ऐसा होने पर इंजन के पार्ट्स जल्दी खराब होने लगते हैं और एक समय के बाद इंंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
कैसे करें देखभाल
रेडिएटर की देखभाल करना काफी आसान होता है। अच्छी क्वालिटी के कूलेंट का उपयोग करना, रेडिएटर के पैनल्स के बीच समय समय पर सफाई करना, पानी के प्रैशर सहित कई तरीकों से इसे घर पर ही साफ किया जा सकता है।
इसके अलावा सर्विस सेंटर पर जाकर रेडिएटर फ्लश भी करवाया जा सकता है, जिससे यह पूरी तरह से साफ हो जाता है और पूरी क्षमता के साथ काम करता है।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें