Join us?

जॉब - एजुकेशन

आईटीएम यूनिवर्सिटी में इंटरकॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ शानदार आयोजन

आईटीएम यूनिवर्सिटी में इंटरकॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ शानदार आयोजन

रायपुर.आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने इंटरकॉलेज/यूनिवर्सिटी स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आईटीएम बैडमिंटन कप 2024 का नवा रायपुर स्थित आईटीएम बैडमिंटन एकादमी में 15 -16 मार्च (शुक्रवार एवं शनिवार) को खेल भावना और बड़े उत्साह के साथ शानदार आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एकल वर्ग में कुल 21 प्रतिभागियों और युगल वर्ग में 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो छत्तीसगढ़ राज्य के 13 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए हुए थे। स्पर्धा के प्रतिभागी विश्वविद्यालय और कॉलेज में एमिटी यूनिवर्सिटी, सीएमडी कॉलेज बिलासपुर, आईआईआईटी नया रायपुर, आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर, एमएटीएस कॉलेज, प्रगति कॉलेज, रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई, रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर, विप्र कॉलेज, बीआईटी दुर्ग, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, अंजनेय विश्वविद्यालय और नेताजी कॉलेज शामिल रहे । एकल वर्ग में आईटीएम यूनिवर्सिटी के आदित्य रंजन गुप्ता असाधारण कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बने।आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर से संगीत मिश्रा ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया और उपविजेता स्थान हासिल किया। युगल वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसमें मैट्स यूनिवर्सिटी के कनिष्क गांधी और वरुण कुमार जैन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर के आदित्य रंजन गुप्ता और अंश कुकरेजा ने उल्लेखनीय टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी के निदेशक श्री आशुतोष सिंह और राज्य महिला आयोग, छग शासन की पूर्व अध्यक्ष सुश्री हर्षिता पांडे बतौर अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए निकट भविष्य में बैडमिंटन अकादमी में छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर, अंतर-कॉर्पोरेट टूर्नामेंट और अंतर-स्कूल प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी दी। महानिदेशक ने आगे बताया कि आईटीएम बैडमिंटन अकादमी खेलो इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है और खेल के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य भारत में सबसे बड़ी बैडमिंटन अकादमी के रूप में जानी जाती है। अकादमी में 50 आवासीय छात्र हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलते हैं। दो छात्र आदित्य गुप्ता और संगीत मिश्रा आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर के छात्र हैं और उन्हें नया रायपुर में अकादमी के निदेशक श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में इस अकादमी में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस दौरान रजिस्ट्रार श्री सौरव चटर्जी और विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में जॉइंट रजिस्ट्रार श्री विकास भोंसले ने प्रथम आईटीएम बैडमिंटन कप 2024 के आयोजन के अनुमोदन और निरंतर सहयोग के लिए महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आईटीएम समूह की सीएसआर निदेशक सुश्री पल्लवी मागू के प्रति भी बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन में मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।
टूर्नामेंट का संचालन इवेंट प्रभारी प्रो. अरिजीत गोस्वामी और श्री मनु प्रकाश मिश्रा द्वारा श्री बरुण और आईटीएम बैडमिंटन अकादमी की पूरी टीम के सहयोग से कुशलतापूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button