टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

भारत में iPhone का जलवा, एक्सपोर्ट 1.5 लाख करोड़ रुपये पार, टाटा रहा सबसे आगे

नई दिल्ली। भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह जानकारी इंडस्ट्री डेटा से मिली. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस कुल उत्पादन में से, एप्पल ने भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात किया है.अमेरिका-चीन टैरिफ वार छिड़ने के साथ ही भारत में एप्पल के उत्पादन में और तेजी आने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप निर्यात में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

11 महीने में 1.75 लाख करोड़ रुपए पर हुआ स्मार्टफोन निर्यात
भारत में निर्मित स्मार्टफोन पर अमेरिकी शुल्क काफी कम है, इस कारण से एप्पल जैसी कंपनियों के लिए देश में उत्पादन बढ़ाना चीन के मुकाबले अधिक फायदेमंद होगा.ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, भारत का स्मार्टफोन निर्यात 2024-25 (अप्रैल-फरवरी) के 11 महीनों में 1.75 लाख करोड़ रुपये (21 बिलियन डॉलर) को पार कर गया, जो 2023-24 की इसी अवधि के इसी आंकड़े से 54 प्रतिशत अधिक है.ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

तमिलनाडु की फॉक्सकॉन यूनिट की हिस्सेदार 70 फीसदी
तमिलनाडु में स्थित एप्पल के आईफोन का उत्पादन करने वाली फॉक्सकॉन यूनिट की निर्यात में हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत थी, वहीं, विदेशी शिपमेंट में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. पिछले वित्त वर्ष में फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री के निर्यात में करीब 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली है.ये खबर भी पढ़ें : Vitamin-B12 Deficiency: अंजीर के पानी से दूर करें विटामिन-बी12 की कमी

अन्य 22 प्रतिशत आईफोन का निर्यात वेंडर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स से आया, जिसने कर्नाटक में विस्ट्रॉन स्मार्टफोन फैक्ट्री का अधिग्रहण किया है. अन्य 12 प्रतिशत निर्यात खेप तमिलनाडु में पेगाट्रॉन सुविधा से आया, जिसमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने जनवरी के अंत में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की.ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

टाटा ग्रुप आईफोन का प्रमुख उत्पादक
​​दो ताइवानी कंपनियों के अधिग्रहण के साथ, टाटा समूह देश में आईफोन का एक प्रमुख उत्पादक बनकर उभरा है. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग की कुल निर्यात में हिस्सेदारी 20 प्रतिशत के करीब है.ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani

वैष्णव ने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि 2024-25 के दौरान स्मार्टफोन निर्यात 20 अरब डॉलर (1.68 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा, लेकिन वित्त वर्ष 25 के 11 महीनों में ही यह अनुमान पार हो गया है.ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani

केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम के कारण देश के निर्यात को बढ़ावा मिला है और वहीं, आयात में कमी आई है। मौजूदा समय में देश में उपयोग होने वाले 99 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन घरेलू स्तर पर बनाए जा रहे हैं.ये खबर भी पढ़ें : Vitamin-B12 Deficiency: अंजीर के पानी से दूर करें विटामिन-बी12 की कमी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Safe और best लोकेशन में घूमना चाहते है अपनी family के साथ हर सफर में साइलेंस और स्टाइल – Maruti Brezza EV गर्मियों का परफेक्ट फैशन गोल्स दे रहीं मौनी रॉय TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक