
iQOO Z10 सीरीज जल्द होगी लॉन्च – दमदार बैटरी और नए प्रोसेसर के साथ आएगा पावरफुल स्मार्टफोन
iQOO Z10 : iQOO अपने नए iQOO Z10 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी चार मॉडल – Z10x, Z10, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro पेश कर सकती है। यह सीरीज पिछले साल आई iQOO Z9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी और नए फीचर्स के साथ आएगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल
तेज प्रोसेसर और दमदार परफॉर्मेंस – लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro में अलग-अलग प्रोसेसर मिल सकते हैं। Z10 Turbo में Dimensity 8400 प्रोसेसर होगा, जो बेहतर स्पीड और स्मूद परफॉर्मेंस देगा। Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8M8735 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे शायद Snapdragon 8s Elite के नाम से लॉन्च किया जाए। इसके अलावा, इन फोन्स में 1.5K LTPS फ्लैट स्क्रीन और नया ग्राफिक्स चिप भी होगा, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस शानदार रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइसेज अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें क्या कुछ है इसमें ख़ास
बैटरी बैकअप में मिलेगा बड़ा अपग्रेड – अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं, जिसकी बैटरी ज्यादा देर तक चले, तो iQOO Z10 सीरीज आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Z10 Turbo और Turbo Pro में 7000mAh से 7500mAh तक की बैटरी हो सकती है। पिछले साल के iQOO Z9 सीरीज में बैटरी 6000mAh से 6400mAh के बीच थी। अगर यह जानकारी सही निकली, तो Z10 सीरीज बैटरी लाइफ के मामले में बड़ा बदलाव ला सकती है। इसके बावजूद iQOO ने फोन का वजन ज्यादा बढ़ने नहीं दिया है, ताकि इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा, यह फोन 80W या 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, जिससे यह कुछ ही मिनटों में चार्ज हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें : गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
Z10 Turbo का डिस्प्ले और कैमरा होगा जबरदस्त – खबरों के मुताबिक, Z10 Turbo में फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।
ये खबर भी पढ़ें : SSMB29 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
- डुअल कैमरा सेटअप: 50MP का प्राइमरी कैमरा, जिससे तस्वीरें और वीडियो शानदार आएंगे। दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर या अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है, जिससे फोटो क्वालिटी और बेहतर होगी। फोन में 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी, जो लंबे समय तक बिना चार्ज किए चल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : Car Care Tips:कार वॉश के समय न करें ये गलतियां , नहीं तो हो जाएंगी परेशानी
iQOO Z10 सीरीज में क्या खास मिलेगा?
- चार मॉडल – Z10x, Z10, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro
- Dimensity 8400 और Snapdragon 8M8735 प्रोसेसर का ऑप्शन
- 1.5K LTPS डिस्प्ले और नया ग्राफिक्स चिप
- 7000mAh से 7500mAh तक की बैटरी
- 80W या 90W फास्ट चार्जिंग
- 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले
- 50MP डुअल कैमरा सेटअप