Join us?

विशेष
Trending

धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार करीना कपूर

जन्मदिन (21सितंबर)पर विशेष

(मुकेश कबीर-विभूति फीचर्स)

करीना कपूर ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में पच्चीस साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इसका जश्न भी मना लिया और आगे भी फिल्मों में काम करने की बात कही।करीना कपूर की पिछले कुछ समय से कोई सफल फिल्म नहीं आयी लेकिन अब वे धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार हैं और उन्होंने इसके लिए प्रयास भी प्रारंभ कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

फिल्म इंडस्ट्री में पच्चीस साल पूरे करना बड़ी बात है खासकर हीरोइंस के लिए और वह भी लीड रोल में रहकर। आमतौर पर अभिनेत्रियों का कैरियर दस पंद्रह साल ही रहता है। बहुत कम अभिनेत्रियां लंबे समय तक चलती हैं ।अधिकतर उनकी मां के रूप में वापसी होती है लेकिन करीना हमेशा परंपरा तोड़ने में यकीन करती हैं।सबसे पहले उन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन देकर अपने परिवार की परंपरा तोड़ी फिर विरोध झेलकर शादीशुदा सैफ से शादी की और सबसे खास उन्होंने जीरो फिगर की थ्योरी पर चलकर अपने खानदान के जीन को भी चुनौती दी।वरना कपूर खानदान के लोग चालीस के बाद अचानक मोटे हो जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

करीना के लिए फिटनेस मेंटेन का यह बहुत मुश्किल काम था लेकिन मेहनत कपूर परिवार के डीएनए में है। मेहनत के कारण उनके दादा शशि कपूर तो मशीन ही कहलाते थे। कपूर परिवार के लोगों की यह खूबी है कि वे वक्त के साथ खुद को ढाल लेते हैं, उनका कैरियर बेटे के रोल से शुरू होता था और दादा के रोल तक वो काम करते रहते थे।इसलिए वक्त के अनुसार ढलने में करीना भी आगे रहीं । उनकी ताजा फिल्म बकिंघम मर्डर्स इसकी मिसाल है। करीना की इस नई फिल्म को रिस्पॉन्स तो कोई खास नहीं मिल रहा लेकिन उनकी एक्टिंग की जरूर तारीफ हो रही हैं और यही उनकी सफलता भी है। फिल्में तो हिट या फ्लॉप होती रहती हैं लेकिन यदि किसी कलाकार की प्रशंसा हो तो वह बड़ी बात मानी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

वैसे तो करीना की सफलता और लंबी पारी की असली वजह उनकी नेचुरल खूबसूरती और उनका व्यवहार रहा है,यह भी उनको विरासत में ही मिला है।मैं मुंबई में जिन हीरोइंस से बिना मेकअप में मिला हूं उनमें करीना से ज्यादा खूबसूरत किसी को नहीं पाया, हालांकि मैंने उन्हें काफी पहले देखा था लेकिन बंकिंघम मर्डर्स में उनके लुक्स और फिटनेस आज भी प्रभावशाली हैं।

ये खबर भी पढ़ें : चाॅकलेट का लालच देकर तीन साल की मासूम बच्ची से रेप ,आराेपी अगिरफ्तार

करीना ने अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखा इसलिए आज भी वे डिमांड में हैं और अच्छी एक्टिंग तो उनके डीएनए में है ही इसलिए उम्मीद है कि आगे भी उनकी अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी।अभी साउथ की एक बहुत बड़ी फिल्म एसएसएमबी 29 से भी उनके जुड़ने की खबरें हैं।संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह फिल्म उनके कैरियर को फिर से स्थापित करेगी।वैसे भी साउथ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बहुत मेहनत से भव्य फिल्में बनाते हैं और करीना की खासियत है कि वह बहुत ही कम समय में खुद को रोल के अनुरूप ढाल लेती हैं। समीक्षक इसलिए साउथ में भी उनको सफलता की गारंटी मान रहे हैं।

(लेखक गीतकार हैं)(विभूति फीचर्स)

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button