मनोरंजन
Trending

खुशी कपूर ने वेदांग रैना संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग डेब्यू किया है। खुशी ने ‘द आर्चीज़ मूवी’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया। अब वह जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इस सब में खुशी कपूर की लव लाइफ भी काफी चर्चा में है। अफवाह है कि वह ‘जिगरा’ एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। खुशी ने अपनी लव लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

एक ओर जहां खुशी कपूर और वेदांग रैना की डेटिंग की चर्चा चल रही है, वहीं अब एक्ट्रेस ने स्वीकार किया है कि उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया गया। दरअसल, रैपिड-फायर राउंड के दौरान खुशी से पूछा गया कि वह किस रोमांटिक पल को अपने फोन में कैद करना चाहेंगी। जवाब दिया, “अगर मुझे एक पल चुनना हो तो मैं एक प्रपोजल रखना चाहूंगी।”

ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी ने प्रपोज किया है, तो खुशी ने स्वीकार किया, “मुझे अब तक किसी ने प्रपोज नहीं किया।” इसके बाद ये कहा जा सकता है कि वेदांग और खुशी एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

दरअसल काफी समय से ये अफवाह थी कि खुशी कपूर ‘द आर्चीज़’ के को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था। वेदांग को हाल ही में खुशी की बर्थडे पार्टी में देखा गया था, जिसमें उनके बेस्ट फ्रेंड्स ने हिस्सा लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani

उन्हें बोनी कपूर, खुशी और उनकी स्क्वाड गर्ल के साथ पोज़ देते देखा गया। खुशी और वेदांग अपने अफवाह भरे रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन अभी भी दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’ रिलीज़ डेट

खुशी कपूर जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा में नजर आएंगी। जेन-जी रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें?