नई दिल्ली। दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोगों के एक ग्रुप ने मिलकर ‘कंगुवा’ एक्ट्रेस के पिता के साथ लाखों की धोखाधड़ी की है। मामला बरेली का है, जहां एक्स पुलिस ऑफिसर रहे दिशा पाटनी के पिता के साथ पांच व्यक्तियों ने वादा करके ठगी की गई।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
उन पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है और इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसी के साथ ही दिशा पाटनी के पिता ने अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में पुलिस शिकायत में क्या-क्या बताया,
ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani
दिशा पाटनी के पिता से किया था उच्च पद दिलाने का वादा
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, रिटायर डिप्टी एसपी और दिशा पाटनी के पिता के साथ कथित तौर पर 25 लाख रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने बताया है कि पांच लोगों के एक गुट ने अभिनेत्री के पिता से ये वादा किया था कि वह उन्हें सरकारी आयोग में हाई-रैंकिंग पोजिशन दिलवाएंगे और उनसे 25 लाख रुपए लिए थे।
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
धोखाधड़ी मामले में दिशा पाटनी के पिता ने बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में शुक्रवार की शाम शिकायत दर्ज करवाई थी। कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज डीके शर्मा ने इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा, “शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़ा के रहने वाले आचार्य जयप्रकाश और प्रीति गर्ग के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है”। उन्होंने ये भी बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बरेली के सिविल लाइन एरिया में रहने वाले जगदीश पाटनी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शिवेंद्र प्रताप सिंह से निजी तौर पर काफी अच्छी पहचान थी और उन्होंने ही दिशा पाटनी के पिता को दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान
उन्होंने बताया कि आरोपी ने ये दावा किया था कि उनके राजनीतिक कनेक्शन काफी अच्छे हैं और साथ ही उन्हें ये विश्वास दिलाया था कि वह उन्हें सरकारी आयोग में चेयरमैन की पोजीशन दिलाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
दिशा पाटनी के पिता का विश्वास जीतने के लिए उन्होंने उनसे 25 लाख रुपए लिए, जिनमे से पांच लाख उन्होंने कैश लिया और 20 लाख उन्होंने 10 अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। दिशा के पिता ने बताया कि जब तीन महीने तक उनकी तरफ से किसी भी तरह का प्रोग्रेस नहीं दिखा, तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने उनके साथ एग्रेसिव बिहेव करना शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे