Join us?

लाइफ स्टाइल

जानें पानी में नमक मिलाकर पीने के अद्भुत फायदे

नई दिल्ली। नमक के बिना खाना बेस्वाद और फीका लगता है। सीमित मात्रा में नमक का सेवन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि अधिक नमक से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक पानी पीने से कोलोन फ्लश होने में मदद मिलती है और अगर नमक पानी सुबह सुबह पिया जाए तो ये और भी फायदेमंद होता है।

ये खबर भी पढ़ें : चाॅकलेट का लालच देकर तीन साल की मासूम बच्ची से रेप ,आराेपी अगिरफ्तार

सुबह नमक पानी पीने के ढेरों फायदे–

  • इसे सॉल्ट वाटर फ्लश भी कह सकते हैं जो कि सदियों पुरानी तकनीक है आंतों को फ्लश करने की। नमक पानी छोटी और बड़ी आंत को फ्लश करता है, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है, बॉडी को दुबारा मिनिरलाइज करता है और पाचन क्रिया सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करता है।

ये खबर भी पढ़ें : सुभद्रा योजना के लिए आवेदन करने के चरण – Pratidin Rajdhani

  • शरीर के सभी सिस्टम को रिबूट करने का ये एक बेहतर तरीका है और जब शरीर भरी महसूस हो रही हो तो ऐसे में नमक पानी शरीर को एनर्जेटिक बनाता है जिससे शरीर लाइट फील होती है।
  • सुबह सुबह नमक पानी पीने से या इससे गार्गल करने से हेलिटोसिस यानी मुंह की बदबू से राहत मिलती है। ये मुंह में मौजूद बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म करता है जिससे हेलिटोसिस से राहत मिलती है।
  • नमक पानी गले में मौजूद म्यूकस और इन्फ्लेमेशन को भी वॉश आउट करता है जिससे गले की खराश और खुजली ख़त्म होती है। गुनगुने गर्म नमक पानी से गले के दर्द में भी आराम मिलता है। इस तरह रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन में नमक पानी बहुत फायदेमंद होता है।

ये खबर भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में रखेंगे ये 7 चित्र – Pratidin Rajdhani

  • नमक पानी से डिहाइड्रेटेड शरीर में सोडियम और अन्य इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा बढ़ती है और शरीर हाइड्रेटेड बना रहता है।
  • नमक पानी पाचन क्रिया में भी मदद करता है।
  • सेंधा नमक का इस्तेमाल किया गया हो तो ये एक लैक्सेटिव का काम करता है और बॉवेल मूवमेंट में सुधार लाता है।
  • नमक में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे कई मिनरल पाए जाते हैं जो मसल कॉन्ट्रेक्शन की प्रक्रिया में मदद करते हैं। इसलिए मसल क्रैंप्स में नमक पानी बेहद फायदेमंद साबित होता है।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना – महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा Pratidin Rajdhani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button