पाठशाला प्ले स्कूल नवा रायपुर में नन्हे मुन्हे बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति
रायपुर। पाठशाला प्ले स्कूल नवा रायपुर का वार्षिक समारोह पिछले दिनों सेक्टर 27 स्थित स्कूल प्रागंण में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक रोशन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना एवं सरस्वतीं माता का वंदन से की गई। इसके बाद नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दे क र ने दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों के अलग अलग समूहों ने साउथ पंजाबी पहाडऩ गानों में शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमान सुजीत कुमार ने कहा कि पाठशाला प्रबंधन द्वारा किये जा रहे बच्चों के शिक्षा एवं विकास कार्यों की सरहना किये, बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में प्रिंसिपल श्रीमति पायल यादव ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।