छत्तीसगढ़
Trending

 विधायक मूणत ने 1 करोड़ 18 लाख के नए विकास कार्यों  का किया भूमिपूजन

निगम ने मुर्गी दुकान तत्काल हटाकर किया 5000 रूपये जुर्माना

रायपुर । प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल और संत रामदास वार्ड में 1 करोड़ 18 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से 6 विविध नवीन विकास कार्यों को शीघ्र कराये जाने नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष  दीपक जायसवाल, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद  भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष  श्वेता विश्वकर्मा, निगम अपर आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ  यू. एस. अग्रवाल , प्रभारी अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय,  कृष्णा खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता  ईश्वर लाल टावरे,  अतुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं,महिलाओं, नवयुवकों,आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यारम्भ किया

विधायक मूणत  नए विकास कार्यों  का  भूमिपूजन करते

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के क्षेत्र में अधोसंरचना मद से 40 लाख रूपये की लागत से वार्ड के विभिन्न स्थानों में जीआई पाईप लाईन विस्तार कार्य, 20 लाख रूपये की लागत से वार्ड के शीतला माता मन्दिर के समीप शेड निर्माण कार्य,3 लाख रूपये की लागत से वार्ड के गोकुल नगर लक्ष्मी चौक में कक्ष निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा।  इसी प्रकार संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के क्षेत्र में 35 लाख रूपये की लागत से कर्मा चौक में सौंदर्यीकरण कार्य,10 लाख रूपये की लागत से वार्ड में रामनगर पुलिस चौकी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड के भवानी नगर भरत नगर में जय माँ भवानी दुर्गा भैंसासुर मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीघ्र कराये जायेंगे.प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने कबीर चौक रामनगर में आवश्यक सुधार मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ को दिए

विधायक  राजेश मूणत ने रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर कब्जा जमाकर लगाई गयी मुर्गी दुकान को हटाने के निर्देश स्थल पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए और सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत बिरयानी दुकान संचालक को दुकान तत्काल दुकान की सीमा में सड़क के किनारे लगाने की तत्काल कड़ी हिदायत देने कहा, अन्यथा की स्थिति में बिरयानी दुकान सड़क से हटाने के निर्देश नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए नगर निगम जोन 7 की टीम द्वारा रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर से मुर्गी दुकान को तत्काल हटाया गया और सम्बंधित दुकानदार से तत्काल 5000 रूपये सड़क बाधा जुर्माना वसूला। 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट