आईपी यूनिवर्सिटी के बीटेक (बायोटेक) प्रोग्राम की ऑफलाइन स्पेशल स्पॉट राउंड काउन्सलिंग 30 को
नई दिल्ली । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बीटेक (बायोटेक) प्रोग्राम की स्पेशल स्पॉट राउंड ऑफ़लाइन काउन्सलिंग यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस में 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च
ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उसी दिन दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।
बीटेक (बायोटेक) की काउन्सलिंग में इस प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के वे सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पंजीकरण किया है।
ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीइ के नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगी अमेरिकी कंपनी
आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 1,75,500 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट, सीईटी का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो काउन्सलिंग के समय साथ लेकर आना है।
ये खबर भी पढ़ें : इन 5 जगहों पर करें भारत की अनूठी वास्तुकला का दीदार
बीटेक (बायोटेक) में 60 सीटें उपलब्ध हैं। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल औफ बायोटेक्नॉलजी में उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें : शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया