छत्तीसगढ़
Trending

क्यूसीआई की टीम ICCC की परिपक्वता का आकलन करने रायपुर पहुंची 

रायपुर। आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय प्रौद्योगिकी परिषद (क्यूसीआई) क्यूसीआई टीमें द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित ICCC परियोजना का परिपक्वता मूल्यांकन (IMAF 2.0) किया जा रहा है।ये खबर भी पढ़ें : Breaking : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

जिसके तहत क्यूसीआई की टीम ICCC की परिपक्वता का आकलन करने रायपुर पहुंची टीम का चार दिवसीय आकलन पूरा हुआ ये टीम 4 दिनों तक ICCC के संचालन के साथ साथ स्ट्रीटलाइटिंग, यातायात प्रबंधन और सीसीटीवी बुनियादी ढांचे की जांच करेंगी और जिसके आधार पर रायपुर स्मार्ट सिटी का आकलन किया जाएगा।ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

IMAF का मुख्य उद्देश्य शहरों को नागरिक संचालन प्रबंधन, दिन-प्रतिदिन अपवादों से निपटने, आपदा प्रबंधन, योजना और नीति निर्माण में ICCC की परिपक्वता और प्रभावशीलता का आकलन करना है। IMAF को मोटे तौर पर ICCC में डेटा एकीकरण, डैशबोर्ड, अलर्ट और अधिसूचनाएँ, मानक संचालन प्रक्रियाएँ (SoPs), AI/डेटा एनालिटिक्स, GIS आधारित विज़ुअलाइज़ेशन, पूर्वानुमान मॉडलिंग डोमेन/व्यवसाय अनुप्रयोग और सेवा, विभिन्न सेंसर (जैसे वीडियो प्रबंधन प्रणाली, पार्किंग प्रबंधन प्रणाली, VMD प्रबंधन प्रणाली, ITMS, आदि) का प्रबंधन, नागरिकों/व्यवसायों को नागरिक सेवाएँ प्रदान करने वाले अनुप्रयोग का अध्ययन कर बुनियादी ढांचे की जांच करेगी और परिपक्वता का आकलन कर स्कोर देगी।।ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत से लेकर वैभव रघुवंशी तक ने लूटी आईपीएल नीलामी में महफिल , जानिए किसे मिला कितना पैसा

आईएमएएफ स्कोरिंग का मूल्यांकन हेतु ICCC परिपक्वता मूल्यांकन स्कोर (आईएमएएफ) 80% विभिन्न आयामों जैसे कार्यात्मक, तकनीकी, परिचालन और जुड़ाव क्षमताओं पर आईसीसीसी की परिपक्वता का आकलन। डेटा परिपक्वता मूल्यांकन स्कोर (डीएमएएफ) 20% शहर की डेटा परिपक्वता का आकलन को आधार बनाया जाएगा।ये खबर भी पढ़ें : माहिरा शर्मा पर आया इस क्रिकेटर का दिल…पोस्ट से मिला हिंट

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – सत्य सनातन बिग बॉस के कुछ Top महिला विजेताओं के नाम कॉफी बनाने की ये ट्रिक आपकी होटल की कॉफी जैसा बना लेंगे जनता में विश्वास कायम करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि