छत्तीसगढ़
Trending

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात , बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म बर्थ सुविधा

गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के मध्य आठ फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।

रायपुर। सावन माह में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के मध्य श्रावणी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है । यह ट्रेन कुल 08 फेरे लगाएगी ।

गाड़ी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को गोंदिया से दिनांक 11 जुलाई, 2025 से 04 अगस्त, 2025 तक तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को मधुपुर से दिनांक 12 जुलाई, 2025 से 08 अगस्त, 2025 तक 08 फेरे के लिए चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में दिया गया है ।

08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 12.30 बजे रवाना होगी तथा डोंगरगढ़ 13.28/13.30 बजे, राजनांदगांव 13.52/13.54 बजे, दुर्ग 14.40/14.45 बजे, रायपुर 15.30/15.35 बजे, तिल्दा-नेवरा 16.08/16.10 बजे, भाटापारा 16.30/16.32 बजे, बिल्हा 17.00/17.02 बजे, बिलासपुर 17.35/17.45 बजे, अकलतरा 18.10/18.12 बजे, नैला 18.26/18.27 बजे, चांपा 18.37/18.39 बजे, बाराद्वार 18.52/18.54 बजे, सक्ति 19.06/19.08 बजे, खरसिया 19.21/19.23 बजे, रायगढ़ 19.53/19.55 बजे, बेलपहाड़ 20.35/20.37 बजे, ब्रजराजनगर 20.50/20.52 बजे, झारसुगुड़ा 21.25/ 21.27 बजे, राऊरकेला 22.50/22.58 बजे, दूसरे दिन चक्रधरपुर 00.25/00.30 बजे, टाटानगर 01.30/01.35 बजे, खड़गपुर 04.00/04.05 बजे, आन्दुल 05.50/05.55 बजे, डानकुनि 07.17/07.22 बजे, बर्द्धमान 08.12/08.14 बजे, दुर्गापुर 09.09/09.11 बजे, आसनसोल 09.50/10.00 बजे, चित्तरंजन 10.23/10.25 बजे होते हुए 12.30 बजे, मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी ।

इसी प्रकार 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन, मधुपुर से 14.30 बजे रवाना होगी तथा चित्तरंजन 15.08/15.10 बजे, आसनसोल 15.50/16.00 बजे, दुर्गापुर 16.30/16.32 बजे, बर्द्धमान 17.41/17.43 बजे, डानकुनि 18.40/18.45 बजे, आन्दुल 20.05/20.10 बजे, खड़गपुर 21.50/22.00 बजे दूसरे दिन टाटानगर 00.35/00.40 बजे, चक्रधरपुर 01.35/01.40 बजे, राऊरकेला 03.00 /03.08 बजे, झारसुगुड़ा 05.40/05.45 बजे, ब्रजराजनगर 05.56/05.58 बजे, बेलपहाड़ 06.08/06.10 बजे, रायगढ़ 07.00/07.02 बजे, खरसिया 07.53/07.55 बजे, सक्ति 08.10/08.12 बजे, बाराद्वार 08.25/08.27 बजे, चांपा 08.45/08.47 बजे, नैला 09.12/09.17 बजे, अकलतरा 09.45/09.47 बजे, बिलासपुर 10.35/10.45 बजे, बिल्हा 11.07/11.09 बजे, भाटापारा 11.35/11.37 बजे, तिल्दा-नेवरा 12.00/12.02 बजे, तिल्दा 12.00/12.02 बजे, रायपुर 12.55/13.00 बजे, दुर्ग 13.55/14.00 बजे, राजनांदगांव 14.25/14.27 बजे, डोंगरगढ़ 15.00/15.02 बजे होते हुए 17.00 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी |

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 7 स्लीपर, 01 एसी-III, 02 एयर कंडीशंड चेयर कार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज