Join us?

राज्य
Trending

सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद घायल

चंडीगढ़ । हरियाणा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला शनिवार रात हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बराला को कमर, गर्दन और हाथ पर चोट आई है। हादसे में ड्राइवर को भी चोटें लगी हैं।


भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टोनी बराला ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बराला के 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम थे। अंतिम कार्यक्रम सिधनवा गांव में था। यहां से वे हिसार आ रहे थे। इस दौरान शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बराला ड्राइवर के साथ आगे बैठे थे। गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे बचाव हो गया है। बराला ने सीट बेल्ट लगा रखी थी।
उन्हें एंबुलेंस में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया​​​​​। ​​उन्हें दाएं हाथ, गर्दन और कमर में चोट आई है। बराला की सभी रिपोर्ट ठीक हैं। हादसे के बाद रविवार सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री व हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता भी बराला का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button