छत्तीसगढ़
Trending

नगर निगम जलविभाग की समीक्षा बैठक: गंज टंकी से 24×7 पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक ने निगम जल विभाग की बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में उपायुक्त डाॅ. दिव्या चंद्रवंषी, वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता संविदा श्री बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता श्री नरसिंह फरेन्द्र, श्री अंषुल शर्मा, मिषन अमृत स्मार्ट सिटी एवं जोनो के जलविभाग अभियंताओं की उपस्थिति में की एवं जानकारी लेकर समीक्षा कर आवष्यक निर्देष अभियंताओं को दिये। जोन वार एवं वार्ड वार गर्मी में जल संकट के संभावित स्थानों की जानकारी लेकर चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये गये। जोन 1 के वार्ड 4 में विजय नगर व बुनियादी नगर , जोन 2 के वार्ड 14 के चूनाभठ्ठी क्षेत्र में गर्मी में जलसंकट को देखते हुए वाल्व मैनेजमेंट अच्छी तरह करने के निर्देष दिये गये। जोन 3 के वार्ड 29 की ड्राइवर गली में जलसंकट दूर करने सोमवार से वाल्व मैनेजमेंट करने की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई।

जोन 7 में संकल्प सोसायटी में गर्मी में संभावित जल संकट को देखते हुए व्यवहारिक रूप से आवष्यकतानुसार टैंकर संचालन की व्यवस्था करने कार्यवाही के निर्देष दिये गये । स्मार्ट सिटी की 24 गुना 7 योजना के तहत गंज टंकी से पेयजल आपूर्ति तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए है। सोनडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में 600 परिवारों की व्यवस्था 2 बोर से की जा रही है। यहां संभावित जल संकट को दूर करने कबीर नगर पानी टंकी से पाईप लाईन डालकर कनेक्ट करने कार्यवाही शीघ्र प्रस्तावित है। वहां व्यवहारिक आवष्यकतानुसार गर्मी में पानी टैंकर संचालन करने के निर्देष दिये गये है। टेकारी में 1000 परिवारों के लिये गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने चर्चा कर आवष्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देष दिये गये। प्रभारी अपर आयुक्त ने अभियंताओं को पावर पंप, हैण्ड पंप में ट्रीटमेंट कार्य शीघ्र अभियान चलाकर शत प्रतिषत संख्या में करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110