व्यापार

सैमसंग आर एण्‍ड डी इंस्टिट्यूट, नोएडा  ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बॉम्‍बे  के साथ एमओयू  

गुरुग्राम । सैमसंग आर एण्‍ड डी इंस्टिट्यूट, नोएडा (एसआरआई-नोएडा) ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बॉम्‍बे (आईआईटी बॉम्‍बे) के साथ एक एमओयू पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसके द्वारा सैमसंग ने उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच सहयोग के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani

इस एमओयू के तहत एसआरआई-नोएडा और आईआईटी बॉम्‍बे मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल हेल्‍थ और दूसरे महत्‍वपूर्ण कार्यक्षेत्रों में नई खोज करेंगे। पाँच साल की इस भागीदारी में शोध की संयुक्‍त परियोजनाएं होंगी, जो आईआईटी बॉम्‍बे के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सैमसंग के इंजीनियरों के साथ मिलकर काम करने का मौका देंगी।

ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani

इस तरीके से विद्यार्थियों के लिये नये रास्‍ते खुलेंगे और उद्योग के लिये उनकी तैयारी भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा, सैमसंग के इंजीनियरों के लिये उभरती टेक्‍नोलॉजीज जैसे कि डिजिटल हेल्‍थ और एआई में आईआईटी बॉम्‍बे के प्रशिक्षण तथा प्रमाणन के  शिष्‍ट प्रोग्राम होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक

इस एमओयू पर एसआरआई-नोएडा के प्रबंध निदेशक क्‍युनग्‍युन रू और आईआईटी बॉम्‍बे में शोध एवं विकास के एसोसिएट डीन प्रोफेसर उपेन्‍द्र वी. भंडारकर ने हस्‍ताक्षर किये। आईआईटी बॉम्‍बे में हुए आयोजन में कोइटा सेंटर फॉर डिजिटल हेल्‍थ (केसीडीएच) के शिक्षक सदस्‍य, जैसे कि केसीडीएच के प्रमुख प्रोफेसर रणजीत पादिनहतीरी, प्रोफेसर निर्मल पंजाबी और डॉ. राघवेन्‍द्रन  क्ष्‍मीनारायणन उपस्थित थे। एसआरआई-नोएडा के प्रबंध निदेशक क्‍युनग्‍युन रू ने कहा, ‘’यह साझेदारी उद्योग की विशेषज्ञता और शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता का एक दमदार संगम है, जो नये शोध, नवाचार एवं प्रतिभा विकास के दरवाजे खोल रही है। हम आईआईटी-बॉम्‍बे के बेमिसाल शिक्षकों और‍ विद्यार्थियों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, ताकि सार्थक उन्‍नति हो और ऐसे समाधान विकसित किये जा सकें, जो डिजिटल हेल्‍थ, एआई और उभरती टेक्‍नोलॉजीज में असल दुनिया की चुनौतियों को हल करें। साथ मिलकर हमारा मकसद ज्ञान को साझा करने और नवाचार के लिये एक ऐसा सिस्‍टम बनाना है, जो हमारी संस्‍था और समाज, दोनों के लिए फायदेमंद हो।’’

ये खबर भी पढ़ें : भ‍ीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे  

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में