
300 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला की मौत
देहरादून/रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के भटवाड़ीसैंण-तिलवाड़ा मार्ग पर बीती रात एक वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि (यूके- 07 एफयू- 9979 स्कॉर्पियो ) वाहन रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
इसी दरम्यान भटवाड़ीसैंण-तिलवाड़ा के पास वाहन अनियंत्रित होकर रोड से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।
ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
एसडीआरएफ, जिला पुलिस, फायर सर्विस और डीडीआरएफ ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने खाई में उतरकर घायल महिला को रोप और स्ट्रेचर की मदद से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
मृतक की पहचान कुसुमलता (42), पत्नी राजीव कुमार, निवासी विजयनगर, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल