
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद
नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी 2025 से होने जा रही है। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं को एडमिट कार्ड की जरूरत होती है जो जल्द ही एसएससी की ओर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप कभी भी हो सकती है जारी
एडमिट कार्ड जारी होने से पहले परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए SSC GD Constable Exam City Slip जारी कर दी जाएगी। सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और उसी के अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
इन डेट्स में संपन्न होगी परीक्षा
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और NIA सहित अन्य में GD काॅन्स्टेबल पदों पर परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको अबाउट अस में जाकर अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना SSC GD Admit Card 2024 एवं ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/ मेडिकल एग्जामिनेशन (ME)/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जायेगा।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे
सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस