खेल
Sports news : शिवम दुबे-रचिन रवींद्र ने ऐसे दिलाई चेन्नई को जीत
Sports news : शिवम दुबे-रचिन रवींद्र ने ऐसे दिलाई चेन्नई को जीत
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से 8 गेंदें शेष रहते हरा दिया. मैच में CSK के मुस्ताफिजुर रहमान ने मौके पर ‘चौका’ (4 विकेट 29 रन) जड़कर जीत की इबारत लिखी. ‘मौके पर चौका’ इसलिए भी, क्योंकि अगर ‘बेबी मलिंगा’ मथीशा पथिराना इंजरी की वजह से बाहर नहीं होते तो शायद उनको मौका भी नहीं मिलता.

एक तरह से उन्होंने ‘मौके पर चौका’ जड़कर चेन्नई की जीत की सबसे पहले पटकथा लिखी. बाद में रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाया. इस जीत के साथ RCB का 2008 के बाद से चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में जीतने का सपना अधूरा रह गया
One Comment