राज्य
Trending

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 50 लोग घायल

वैकुण्ठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़

तिरुपति । तिरुपति मंदिर के विष्णु निवास के पास भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब वैकुंड द्वार दर्शन के टोकन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई। इस घटना में 50 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए तिरुपति रुया अस्पताल ले जाया गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से यह जानकारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान

ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को दिए जा रहे इलाज के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात भी की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता

तिरुमला तिरुपति मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कल स्वयं तिरुपति पहुंच रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिल के लिए फायदेमंद हैं लाल रंग के फल

ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani

बताया जा रहा है कि वैकुंठ एकादशी के पर्व पर श्रद्धालुओं को दर्शन टोकन वितरण करने के लिए तिरुपति में कुछ आठ काउंटर खोले गए थे। साथ ही यह भी कहा गया था कि कल सुबह पांच बजे से टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन टोकन पाने के लिए शाम छह बजे से ही श्रद्धालु कतार में खड़े हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : 31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो उठाना पड़ेगा ये नुकसान

इस बीच एक-दो केंद्र पर टोकन के लिए अप्रत्याशित रूप से आए श्रद्धालुओं के कारण भारी भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में सेलम के मल्लिगा (50) के साथ 5 महिलाओं की पहचान की गई। घायलों को एम्बुलेंस से तिरुपति के अस्पतालों में ले जाया गया। रुया हॉस्पिटल में 20 और श्री वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (स्विम्स) में 9 लोगों का इलाज चल रहा है। जिलाधीश वेंकटेश्वर राव और तिरुमला तिरुपति मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव रुया अस्पताल पहुंचे हैं और चिकित्सा सेवाओं की निगरानी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : माहिरा खान द्वारा हर आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल – Pratidin Rajdhani

स्थानीय पुलिस ने बताया कि जब टोकन जारी करने वाले केंद्र में एक कर्मचारी की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए केंद्र के दरवाजे खोले गए। इस बीच वहां एकत्रित भक्तों ने सोचा कि क्यू लाइन टोकन जारी करने के लिए खोली गई है और वे तुरंत दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई।

ये खबर भी पढ़ें : इतनी है पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा भारत के लिए दिए गए योगदान – Pratidin Rajdhani

बतादें कि वैकुंठ दर्शन के लिए इस महीने के पहले तीन दिनों 10, 11 और 12 तारीख के लिए 1.20 लाख टोकन गुरुवार सुबह जारी किए जाने हैं। शेष दिनों के बारे में तिरुपति तिरुमला प्रशासन ने कहा कि यह संबंधित तिथियों पर तिरुपति में विष्णुनिवासम, श्रीनिवासम और भूदेवी परिसरों में दिया जाएगा। लेकिन अब इस हालात में, भक्तों की भीड़ के कारण, आज रात से टोकन जारी किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी पुष्पा 2

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
धन और पॉजिटिव Life की करे रहे तलाश अगर आप लंबे Weekend का कर रहे Plan, तो जरूर आजमाएं मारुति अर्टिगा 7 सीटर 32kmpl की सबसे बेहतरीन कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया होंडा एक्टिवा 7G,ज्यादा माइलेज के साथ