रायपुर। गोपाल कृष्ण भटनागर , चेयरमैन , ने बताया कि 19 नवंबर को, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर में पुरुषों द्वारा अन्य परिवारों और समुदायों में लाए गए सकारात्मक मूल्य के लिए विश्व भर में मनाया जाता है । हम सकारात्मक रोल मॉडल को उजागर करते हैं और पुरुषों की भलाई के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कुछ लोगों को सर्दियों में तिल का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों – Pratidin Rajdhani
2024 के लिए आज का विषय “सकारात्मक पुरुष रोल मॉडल” है। इस लिये आज ऐसे दो प्रमुख हस्तियों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज में अपने कार्यों से सेवा दी। राजधानी रायपुर के निवासी शुभांशु खरे और कौशल चौधरी का सम्मान किया गया ।
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान
सुभाशु खरे , मित्सुबिशी कंपनी के रीजनल मैनेजर है ओर आर्ट ऑफ़ लिवंग के फैकल्टी हैँ । और कौशल जी व्यापार जगत के नामी सोशल वर्कर है ।ये सम्मान डॉ. एम जी नायडू और जी के भटनागर चेयरमैन सुधा सोसाइटी फाउंडेशन एवं इंडरदेव Inderdev proprietor अमर इंटरप्राइजेज के उपस्थित में दिया गया ।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
From G. k bhatnagar( Founder President) Now Chairman Sudha society/Foundation -voluntary org. (www.sudhasesudhar.com) Former Director Rudseti Gurgaon(www.rudsetitraining.org) and former principal consultant to Ministry of HRD GOI (women Empowement projet -world bank and IFAD supported project ) Former Sr. Branch Manager .banker,Former Media coordinator Art Of living(www.artofliving.org)Gurgaon, Member Nyay chaupal(www.nyayachaupal.in), phone no. 09818856406 Facebook account Gopal Krishana bhatnagar
ये खबर भी पढ़ें : NASA के अंतरिक्ष यात्री को कितनी सैलरी मिलती है? – Pratidin Rajdhani