
काेरबा। कोरबा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दिसंबर माह में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल की छात्राओं ने भूगोल के व्याख्याता टेकराम जर्नादन के खिलाफ शिकायत की थी।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
छात्राओं ने शिक्षक पर स्कूल में अध्यापन कार्य के दौरान अश्लील बाते करने के साथ ही बैड टच करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी, तथा प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
उक्त शिकायत के बाद जिला शिक्षाधिकारी के पत्र पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद डीईओं ने व्याख्याता के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले आराेपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
इस दौरान निलम्बन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शाला में अध्यापन कार्य से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गयी थी। इस मामले में भी जांच के बाद तत्काल एक्शन लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित