
छत्तीसगढ़
Trending
निगम ने संतोषी नगर मार्ग विधानसभा रोड,शंकर नगर मार्ग सहित विभिन्न मुख्य मार्गो से अवैध बैनर -पोस्टर हटाए
रायपुर –आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता और विभिन्न जोन नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा अभियान चलाकर विधानसभा मार्ग, शंकर नगर मुख्य मार्ग, संतोषी नगर मार्ग, जोन 4 क्षेत्र के विभिन्न मार्गो सहित भिन्न प्रमुख मार्गो में विद्युत पोलों, मार्ग विभाजकों, चौक – चौराहों से अवैध बैनर – पोस्टर हटाने कार्यवाही की गयी.