सड़क दुर्घटना में मृतक के नॉमिनी को पूरी प्रक्रिया के बाद मिलेंगे 25 हजार
सड़क दुर्घटना में मृतक के नॉमिनी को पूरी प्रक्रिया के बाद मिलेंगे 25 हजार
सारंगढ़-बिलाईगढ़। अचानक किसी सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर राजस्व विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में 25 हजार रूपए दिया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch
इसके लिए आवेदक को अपने से संबंधित तहसीलदार कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ एफआईआर, मर्ग इंटीमेशन, मृत्यु प्रमाण पत्र, शव परीक्षण प्रतिवेदन (पीएम रिपोर्ट), दावा जांच पड़ताल प्रपत्र-III (खंड 21 (2) बी, अदायगी रसीद-प्रपत्र-II(खंड 20 (1), फार्म-5 (खंड 2यू) (1), अंतिम जांच प्रतिवेदन और नॉमिनी के बैंक खाता का विवरण जमा करना आवश्यक है।
सड़क दुर्घटना के लिए सहायता राशि स्वीकृत होने पर मृतक के वारिसान, नॉमिनी के खाता में राशि ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : Mp News: सीएम मोहन ने प्राचीन नेवरी मंदिर के किए दर्शन
2 Comments