खेल

विदर्भ ने जीता खिताब; 7 साल में तीसरी बार बनी रणजी चैंपियन

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ ने जीत दर्ज की। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। हालांकि, विदर्भ के पास बढ़त थी ऐसे में उसे विजेता घोषित कर दिया गया। विदर्भ 7 साल में तीसरी बार चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं केरल का पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। केरल पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंचा था।
मुकाबले की बात करें तो केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने 123.1 ओवर में 379 रन बनाए। दानिश मालेवार ने 153 रन बनाए। जवाब में केरल टीम पहली पारी में 342 रन पर सिमट गई। 5वें दिन स्‍टंप तक विदर्भ टीम ने दूसरी पारी में 375-9 स्‍कोर किया। दानिश मालेवार को प्‍लेयर ऑफ द मैच और हर्ष दुबे को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

विदर्भ की पहली पारी में दानिश मालेवार ने 285 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और 3 छक्‍के की मदद से 153 रन बनाए। उनके अलावा करण नायर अपनी गलती के कारण शतक से चूक गए। नायर 86 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। जवाब में केरल ने कप्‍तान सचिन बेबी के 98 रन की पारी की बदौलत 342 स्‍कोर किया। आदित्य सरवटे ने 185 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। हर्ष दुबे, दर्शन नालकंडे और पार्थ रेखाडे ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही हर्ष रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट
69 – हर्ष दुबे: 2024/25
68 – आशुतोष अमन: 2018/19
67 – जयदेव उनादकट: 2019/20
64 – बिशन सिंह बेदी: 1974/75
62 – डोडा गणेश: 1998/99
62 – कंवलजीत सिंह: 1999/00

विदर्भ ने दूसरी पारी में बड़ा स्‍कोर बनाया। 5वें दिन स्‍टंप तक टीम का स्‍कोर 375-9 था। करुण नायर ने 295 गेंदों का सामना किया और 135 रन की पारी खेली। दानिश मालेवार ने 73 रन की पारी खेली। दर्शन नालकंडे 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110