Vivo X200 सीरीज 19 नवंबर को होगी लॉन्च
नई दिल्ली। पिछले महीने शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज को चाइना में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में उतारने के लिए कमर कस ली है। इसकी ग्लोबल लॉन्च डेट का एलान कर दिया गया है। सीरीज के दोनों फोन अगले हफ्ते एंट्री करने वाले हैं। इन्हें कंपनी 19 नवंबर को मलेशिया में लेकर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani
कन्फर्म हो चुकी डिटेल
वीवो ने X200 को टाइटेनियम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन और X200 प्रो को टाइटेनियम ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। दोनों फोन केवल एक ही वेरिएंट में आएंगे, जो कि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज हैं। मलेशिया में वीवो X200 सीरीज का लॉन्च शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होगा।
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
Vivo X200 सीरीज: स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा करने के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे दी है। दोनों फोन में डाइमेंशन 9400 SoC, 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और प्रो वर्जन में 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा है, जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल में 50MP टेलीफोटो कैमरा है।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
प्रो मॉडल में LTPO पैनल, 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, V3+ इमेजिंग चिप और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों फोन एंड्रॉइड पर बेस्ड फनटच OS 15 पर रन करते हैं। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इन्हें IP68 और IP69 रेटिंग मिली होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
Vivo X200 सीरीज खूबियां
- डिस्प्ले: वीवो X200 में 6.67 इंच की डिस्प्ले है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच की स्क्रीन है। जो 1.5K OLED, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर: वेनिला और प्रो दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट है।
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे
- रैम, स्टोरेज: वीवो X200 और वीवो X200 प्रो में 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज है।
- रियर कैमरा: X200 में Zeiss पावर्ड 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर है। प्रो वेरिएंट में OIS के साथ 50MP LYT-818 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200MP Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
- सेल्फी कैमरा: दोनों फ्लैगशिप फोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं।
- बैटरी, चार्जिंग: वीवो X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि वीवो X200 प्रो में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान