
क्रैश टेस्ट के बाद किन भारतीय कारों को मिली बेहद खराब रेटिंग, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली। वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार कई सेगमेंट में अलग-अलग फीचर्स के साथ वाहनों को पेश किया जाता है। लेकिन कई वाहन सुरक्षा के मामले में काफी खराब प्रदर्शन करते हैं। हाल में ही Citroen Basalt को Crash Test के बाद फोर स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन ऐसी कौन सी पांच कारें हैं, जिनको बेहद खराब सेफ्टी के बाद भी बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान
Mahindra Bolero Neo कितनी सुरक्षित
महिंद्रा की ओर से बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की Bolero Neo को भी 10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। Global NCAP की ओर से कुछ समय पहले किए गए Crash Test में इसे बेहद खराब सेफ्टी रेटिंग मिली थी। एसयूवी को व्यस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक-एक स्टार मिला था।
Honda Amaze को मिले कितने नंबर
जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर Honda Amaze को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी का भी 2024 में ही क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसके बाद इसे व्यस्कों की सुरक्षा में सिर्फ दो स्टार मिले थे। वहीं बच्चों की सुरक्षा में इस गाड़ी को एक स्टार भी नहीं मिल पाया था। उम्मीद है कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को ज्यादा सुरक्षित बनाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड
कितनी सुरक्षित है Citroen eC3
सिट्रॉएन की कूप एसयूवी बेसाल्ट को भले ही क्रैश टेस्ट में फोर स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हो। लेकिन कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक हैचबैक Citroen eC3 को भी क्रैश टेस्ट में बेहद खराब रेटिंग मिल चुकी है। फाइव डोर हैचबैक का क्रैश टेस्ट Global NCAP की ओर से किया गया था। जिसके बाद इसे व्यस्कों की सुरक्षा के लिए जीरो और बच्चों की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक स्टार मिला था।
ये खबर भी पढ़ें : हाईवे पर गाड़ी बंद होने पर मदद कैसे लें , नोट करें हाईवे का हेल्पलाइन नंबर
Maruti Alto K10 की सुरक्षा में सुधार की जरुरत
मारुति की ओर से सबसे कम कीमत वाली गाड़ी के तौर पर Alto K10 की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। Global NCAP की ओर से किए गए Crash Test के बाद इस गाड़ी को भी व्यस्कों की सुरक्षा के लिए दो और बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो स्टार मिल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स
Maruti Wagon R को मिला एक स्टार
मारुति की ओर से लंबे समय से भारतीय बाजार में वैगन आर को ऑफर किया जाता है। साल 2023 में हुए क्रैश टेस्ट के बाद इस गाड़ी को भी बेहद खराब सेफ्टी रेटिंग मिली थी। Global NCAP की ओर से किए गए टेस्ट के बाद व्यस्कों की सेफ्टी के लिए इसे सिर्फ एक स्टार मिला था और बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे जीरो स्टार मिले थे।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

