
गर्मी के दिनाें में क्यों जरूरी है सनस्क्रीन लगाना? जानें कैसे चुनें अपने स्किन टाइप से अनुसार सही सनस्क्रीन क्रीम

सनबर्न से हमारी त्वचा कमजोर पड़ने लगती हैं और बेजान दिखती है। सनबर्न ब्लेमिशेज यानी झाइयों (Blemishes) का भी कारण बनता है। इसलिए हमेशा घर से बाहर निकलते हुए सनस्क्रीन लगाएं। खासकर आंखों के नीचे और ओपन एरिया पर सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
सूरज की पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays of the Sun) से हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है। दूसरी समस्याओं के साथ ही टैनिंग एक बहुत बड़ी दिक्कत है। टैनिंग यानि हमारे शरीर का वो खुला हिस्सा जो सूर्य के सीधे संपर्क में ज्यादा देर रहने की वजह से काला पड़ जाता है, उसे टैनिंग कहते हैं। तो टैनिंग से बचाव करने के लिए घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। 30 या उससे ज्यादा के उम्र वालों को एसपीएफ वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करना चाहिए। सनस्क्रीन टैनिंग से बचाव करता है और त्वचा को सुरक्षित रखता है।
ड्राय स्किन वालों को हमेशा मिनरल या केमिकल सनस्क्रीन (Mineral or Chemical Sunscreen) खरीदने चाहिए। मिनरल सनस्क्रीन लगाते ही त्वचा पर असर दिखाना शुरू कर हो जाता है। यह ड्राय स्किन वालों के लिए काफी अच्छा सनस्क्रीन होता है। केमिकल सनस्क्रीन भी ड्राय स्किन वाले लगा सकते हैं, लेकिन केमिकल सनस्क्रीन को बाहर जाने से करीब 20-30 मिनट पहले लगा लेना चाहिए। इससे यह त्वचा में अच्छे से ऑर्ब्जव हो जाता है। इसके अलावा ड्राय स्किन वालों के लिए मॉयश्चराइजिंग सनस्क्रीन (Moisturizing Sunscreen) भी अच्छा होता है। अकसर ड्राय स्किन पर रिंकल्स जल्दी जा जाते हैं, इसलिए ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants), विटमिन सी और विटामिन ई (Vitamin C and Vitamin E) भी हों।
सेंसिटिव स्किन के लिए सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन वालों को किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करते या खरीदते समय ज्यादा अलर्ट होने की जरूरत होती हैं। क्योंकि सेंसिटिव स्किन पर सभी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसा करने पर उन्हें त्वचा से जुड़ी परेशानियां (Skin Problems) हो सकती हैं। सनस्क्रीन खरीदते हुए भी उन्हें अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना जरूरी होता है। सेंसेटिव स्किन वालों को मिनरल सनस्क्रीन खरीदना चाहिए, जिसमें जिंकऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Zinc Oxide and Titanium Dioxide) हो। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो केमिकल बेस्ड सनस्क्रीन खरीदने से आपको बचना चाहिए। केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सनस्क्रीन
सभी मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। सनस्क्रीन धूप से त्वचा की रक्षा करता है। लेकिन आपको हमेशा अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए। अगर आप अपनी स्किन टाइप को नहीं पहचान पा रही हैं तो एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट या कॉस्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। कोई भी सनस्क्रीन लेने से बचें, वरना आपकी स्किन पर इसका साइड इफेक्ट भी दिख सकता है। हमेशा अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर ही सनस्क्रीन खरीदें।