जियो के इस प्लान में मिलते हैं तगड़े बेनिफिट, कीमत सिर्फ 448 रुपये
नई दिल्ली। अपने लिए किफायती रिचार्ज प्लान तलाशना एक बड़ी चुनौती है। खासकर उन यूजर्स को इसमें बड़ी परेशानी आती है, जिन्हें कोई ऐसा प्रीपेड प्लान चाहिए होता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता हो। अगर आप जियो यूजर हैं, तो आपके लिए कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर करती है। जिसमें आपकी यह सारी जरूरतें पूरी हो सकती है। इसकी कीमत भी कम है। जियो के इस प्लान की डिटेल यहां बताने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024
जियो का किफायती प्लान
रिलायंस जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कई बेनिफिट मिलते हैं। प्लान में यूजर्स के लिए 28 दिन तक रोजाना 2 जीबी फास्ट स्पीड डेटा रोलआउट किया जाता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि इसकी स्पीड 64Kbps हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
12 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन
इस प्लान की सबसे अच्छी बात है कि इसे एक्टिवेट करवाने के बाद आपको अलग से ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता। क्योंकि इस प्लान में कुल 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप 28 दिन तक सोनी लिव, Zee5, जियो सिनेमा प्रीमियम, Lionsgate play और Discovery+ को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
कॉलिंग और एसएमएस
448 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल का लाभ भी मिलता है। यूजर रोजाना 100 एसएमएस भेज सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान
जियो क्लाउड भी मुफ्त में
इसके साथ ही जियो के इस प्लान में JioTV Premium और JioCloud सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV प्रीमियम के साथ यूजर्स को कई टीवी चैनल और ऑन डिमांड कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही JioCloud यूजर्स को अपना डेटा क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देता है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
Jio 448 Plan डिटेल
- वैलिडिटी: 28 दिन
- डेटा: प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, कुल 56 जीबी
- कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉल
ये खबर भी पढ़ें : कुछ लोगों को सर्दियों में तिल का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों – Pratidin Rajdhani
- 5G डेटा: जहां कंपनी की 5जी सर्विस हो, वहां पर असीमित ट्रू 5G एक्सेस
- OTT सब्सक्रिप्शन: Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, और अन्य सहित 12 से अधिक OTT ऐप
SMS: प्रतिदिन 100 SMS