
शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी ने किया समर कैंप का अवलोकन
शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी ने किया समर कैंप का अवलोकन
कवर्धा। जिले में गर्मी छुट्टी के दौरान बच्चों में विभिन्न कलाओं व प्रतिभाओं को निखारने और विकास के लिए पीएम एवं स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सभी स्कूलों के छात्र/ छात्राओं को रचनात्मक समर कैंप करने निर्देशित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Health Tips:खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम
दुर्ग संभाग के संभागीय अधिकारी संयुक्त संचालक दुर्ग की ओर से सहायक संचालक रचना श्रीवास्तव के द्वारा सबसे पहले शासकीय पूर्व माध्य शाला बिरकोना, शासकीय प्राथ जूनवानी स्कूल में संचालित ग्रीष्म कालीन समर कैंप का अवलोकन किया।
ये खबर भी पढ़ें : जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने पर जुर्माना
अवलोकन के दौरान बच्चों द्वारा पेपर कटिंग कर अनेक प्रकार के सजावटी फूल और मिट्टी से शिवलिंग बनाया गया जिसे सहायक संचालक द्वारा सराहा गया। इसके बाद पूर्व माध्य शाला कैलाशनगर का निरीक्षण किया गया यहां समर कैंप से बच्चों के द्वारा मेहंदी चित्रकला के अलावा ड्राइंग पेपर से छाता बनाया गया था, जिसे देखकर सहायक संचालक द्वारा खुशी जाहिर की।