खेल

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 से पहले भारत को झटका लग गया है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह पीठ की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में उनको ये चोट लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात का एलान किया। सेलेक्शन कमेटी ने हर्षित राणा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। वहीं सेलेक्टर्स ने एक और फैसला किया है। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना है। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड स्क्वाड का एलान किया है जिसमें यही दोनों बदलाव हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

जगह पर था संशय

बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के लिए बीच अस्पताल जाते हुए देखा गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। इसके बाद उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं चुना गया था। तभी ये आशंका थी कि बुमराह हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएं।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 से बाहर हो गए हैं। मेंस सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में चुना है। टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को भी जगह दी गई है। ये स्पिनर यशस्वी जायसवाल का स्थान लेगा जो शुरुआती टीम का हिस्सा थे।”

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

राणा और वरुण हैं खास

राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा किया था। वह टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के खास माने जाते हैं। ऑस्ट्रलिया दौरे पर उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था। इसके बाद उनका टी20 और वनडे डेब्यू भी हुआ। राणा की तरह ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण भी गंभीर के खास माने जाते हैं। ये तीनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था, लेकिन नागपुर में उन्हें अचानक टीम में जगह दे दी गई। कटक में दूसरे वनडे में वरुण ने अपना डेब्यू भी कर लिया और अब वह एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। टीम का ये फैसला हैरानी भरा है। एक बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर को चुनना काफी हैरान करने वाला है। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। पांच मैचों में उन्होंने 15 विकेट भी लिए थे।

ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड

एनसीए में बुमराह

बुमराह इस समय एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और बीसीसीआई की तीन सदस्यीय टीम उन पर नजर रख रही थी। चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपना अभियान शुरू करेगी और 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इससे पहले, बुमराह को इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के शुरुआती दो वनडे मुकाबलों से विश्राम देने का निर्णय किया गया था और संभावना थी कि तीसरे वनडे में वह वापसी कर सकते हैं। लेकिन तीसरे वनडे के लिए भी फिट नहीं होने के कारण उनके चैंपियंस ट्राफी में खेलने को लेकर भी संदेह जताया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।

ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

सूत्रों के अनुसार, बुमराह के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे और चिकित्सीय रूप से उन्हें फिट भी घोषित कर दिया गया था। लेकिन संदेह बना हुआ था कि चैंपियंस ट्राफी से पहले वह फिट हो पाएंगे या नहीं। इसके बाद अगरकर ने कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से इस संबंध में चर्चा की गई, जिसके बाद यह तय हुआ कि बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल

बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि बीते कुछ समय में वह टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। आस्ट्रेलिया दौरे पर वह 32 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्राफी में नहीं खेलते हैं तो भारत के ट्राफी जीतने की संभावना 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें क्या कुछ है इसमें ख़ास

चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

ये खबर भी पढ़ें : सोने की कीमत में तेजी जारी, चांदी में मामूली गिरावट

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110