Join us?

राशिफलछत्तीसगढ़
Trending

खरा सोना सांस्कृतिक कार्यक्रम : छत्तीसगढ़ी परिधान आकर्षण का केंद्र

 रायपुर । मेट्रो ग्रीन्स सड्डू में दिनांक 15 सितंबर को आयोजित खरा सोना सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने बेहतर प्रदर्शन कर सभी लोगों को मंत्र मुग्ध किया । छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और लोक कला के साथ ही साथ समसामयिक विषयों पर भी शानदार प्रस्तुति देकर सभी प्रतिभागियों ने ढेरों तालियां बटोरी ।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

मानो तो मैं गंगा मां हूं …….. और छत्तीसगढ़ महतारी वंदन गीत अरपा पैरी के धार …… के साथ मेट्रो ग्रीन्स में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ततपश्चात खरा सोना सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ ।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के परिधान व वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी नृत्य …. हाय डारा लोर गे हे …… हमर पारा तुहर पारा…….. महुआ झरे .. महुआ झरे तथा सुआ गीत जैसे नृत्य पर श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती मधु वर्मा एवं ग्रुप ने पंडाल में उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर किया ।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

खरा सोना कार्यक्रम में परिसर में निवासरत श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती एकता सोनी, श्रीमती कंचन जायसवाल श्रीमती उमा शर्मा, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री धर्मेंद्र चैधरी, डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य लोगों ने फिल्मी गानों पर नृत्य कर व गीत गाकर उपस्थित लोगों के मन में उल्लास भर दिया ।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

भारत जैसे विशाल देश में होने वाले प्रमुख त्योहार – मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, होली, ईद, जन्माष्टमी, गणेश पूजा, दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे पर्वों को नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती प्रिया परीदा एवं वाइब्रेंट इंडिया डांस ग्रुप ने भारतीय संस्कृति में अनेकता में एकता तथा विविधता में एकरूपता की संकल्पना को पुष्ट करते हुए अपनी अनुपम प्रस्तुति दी ।
भारतीय समाज में तृतीय लिंग को समुचित सम्मान मिले जैसे गंभीर विषय पर श्रीमती उपासना सामंता जी ने रूह खड़ा कर देने वाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित सभी लोगों को स्टैंडिंग ओवेशन देने हेतु मजबूर कर दिया ।

ये खबर भी पढ़ें : चाॅकलेट का लालच देकर तीन साल की मासूम बच्ची से रेप ,आराेपी अगिरफ्तार

टूकनी धर के आबे गोरी ……… छत्तीसगढ़ी गाने पर श्री चिंतामणि साहू एवं परिवार द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया गया । कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ में वर्षों से प्रचलित प्रमुख गीत रोंगोबती रोंगोबती ……. में श्रीमती अंकित राठौर मल्होत्रा, श्री प्रकाश चंद्राकर, श्री प्रतीक अग्रवाल एवं ग्रुप ने मनभावन नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मेट्रो ग्रीन रेसिडेंस सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री किशोर करमाकर एवं श्री योगेश यादव की विशेष उपस्थिति रही और भरपूर उत्साह वर्धन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना – महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा Pratidin Rajdhani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button