छत्तीसगढ़

धूमधाम से मनाया गया मैक वार्षिकोत्सव– स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ

मैक कार्निवाल में रंगों का बिखरा जादू, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रायपुर। राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी में शनिवार को वार्षिक उत्सव “मैक कार्निवाल” बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का वार्षिकोत्सव अपनी नई थीम “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने जीवन के विभिन्न रंगों को खूबसूरती से दर्शाया।ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि महापौर मीनल चौबे उपस्थित रहीं। इनके साथ मैक कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव  अनिल अग्रवाल एवं अन्य ट्रस्टीगण तथा अग्रवाल समाज के गणमान्य सदस्य भी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

संस्कृति और रंगों का अद्भुत संगम
कार्यक्रम का शुभारंभ मैक परंपरा के अनुसार संगीत, श्री अग्रसेन जी एवं माँ सरस्वती वंदना तथा मैक म्यूजिक की सुमधुर प्रस्तुति के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया। चेयरमैन  राजेश अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में मैक परिवार को इस शानदार उत्सव की बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

वार्षिकोत्सव के दौरान विश्वविद्यालय गोल्ड मेडलिस्ट एवं मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही, मैक बेस्ट, बेस्ट इन पर्सनैलिटी, डिसीप्लिन, क्लास टॉपर, बेस्ट रोवर एवं बेस्ट रेंजर जैसे विभिन्न पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।

डॉ. जगदीश साहू (वाणिज्य विभाग) को ‘बेस्ट प्राध्यापक’ का सम्मान दिया गया, वहीं श्रीमती वर्तिका श्रीवास्तव (कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष) को उनकी दीर्घकालिक सेवाओं के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

“स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” – जीवन के रंगों का अनूठा प्रस्तुतिकरण
इस वर्ष का थीम “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” था, जो इंद्रधनुष के सात रंगों पर आधारित रहा। प्रत्येक रंग ने जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाया –

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान

वायलेट – जन्म
इंडिगो – बचपन
नीला – किशोरावस्था
हरा – सपने और ऊँचाइयाँ
पीला – प्रेम और रिश्ते
ऑरेंज – जिम्मेदारियाँ
लाल – अनुभव और संस्कार
इन रंगों को नृत्य, संगीत और भावनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा

रैंप वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम में अलग-अलग देशों की संस्कृति को प्रदर्शित करता भव्य रैंप वॉक मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें इंडोनेशिया, ब्रिटेन, डेनमार्क, रूस, कोरिया एवं भारतीय राजपूताना और महाराष्ट्रीयन परंपरा की झलक देखने को मिली। इसके अलावा, स्वागत नृत्य, गायन और वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि ने पूरे माहौल को सुरमयी बना दिया।

ये खबर भी पढ़ें : City Of Joy  में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी

मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने मैक कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि “मैक कॉलेज बी.कॉम के लिए सबसे शीर्ष संस्थानों में से एक है, और यहाँ के विद्यार्थियों की अनुशासनप्रियता तथा मेहनत सराहनीय है।” वहीं, महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने भी कॉलेज की शिक्षण पद्धति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ में शहीद दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

मैक के 18 वर्षों की सफलता पर संकल्प
अंत में प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन में मैक के शानदार 18 वर्षों की सफलता पर सभी को शुभकामनाएँ दीं एवं भविष्य में इसे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में शामिल करने का संकल्प लिया।

ये खबर भी पढ़ें : हार्ले डेविडसन बाइक का है शौक? देखिये ये मॉडल्स

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावक, अग्रवाल सभा के गणमान्य नागरिक एवं पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा। समापन के रूप में प्रस्तुत “क्लोजिंग डांस” ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button