मनोरंजन

शादी के बंधन में बंधी प्राजक्ता कोली

नई दिल्ली। ‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता को फैंस उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैं। अब उनकी शादी हो गई है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में प्राजक्ता अपने पार्टनर वृषांक के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके आउटफिट की चर्चा कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

प्राजक्ता कोली ने शेयर किया पोस्ट
प्राजक्ता और वृषांक दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। 13 साल की डेटिंग के बाद फाइनली दोनों ने एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : City Of Joy  में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी

कपल ने 25 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के कर्जत में ऑरलियन्स फार्म्स में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में रेड हार्ट के साथ अपनी शादी की ‘25.2.25’ लिखी।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

ड्रीमी आउटफिट देख दीवाने हुए फैंस
पोस्ट में दुल्हन की एंट्री से लेकर शादी तक की झलक देखने को मिल रही है। इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान जा रहा है। पोस्ट के चौथी तस्वीर में प्राजक्ता के गले में नेपाली मंगलसूत्र देखा जा सकता है। क्योंकि उनके पार्टनर नेपाल से हैं तो उम्मीद की जा रही है कि प्राजक्ता और वृषांक ने नेपाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की है।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

अपनी शादी के लिए प्राजक्ता ने गोल्डन लहंगा पिक किया था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके लहंगे पर हरे रंह की कढ़ाई है जो उनके लुक और प्योर बना रही। उन्होंने मिनिमल मेकअप और अपने बालों को लूज कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

वृषांक खनाल के बारे में….
वहीं बता दें प्राजक्ता के लाइफ पार्टनर पेशे से वकील हैं और वो नेपाल के रहने वाले हैं। एक्ट्रेस भी ओटीटी से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। हाल ही में उन्हें Entrepreneur India की तरफ से कंटेंट क्वीन का टैग भी दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

उनकी वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी किताब रिलीज हुई है। प्राजक्ता वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट