
Samsung ने इंडिया में लॉन्च किया अपना बजट स्मार्टफोन. इसका नाम Samsung Galaxy M36 है. कंपनी के मुताबिक, Galaxy M Series के लेटेस्ट एडिशन को युवा भारतीया कंज्यूमर्स के लिए लाया गया है, जिसमें कई AI इनोवेशंस किए गए हैं. M36 में तगड़े फीचर्स हैं, जैसे कि 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा, Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और 6th जेनरेशन के एंड्रॉयड अपग्रेड्स. ये 20,000 की कीमत के अंदर आता है.
क्या है M36 5G फोन में खास.
Samsung इंडिया के MX बिजनेस के डायरेक्टर Akshay S Rao ने कहा कि हम Galaxy M36 5G को सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहे हैं और किफायती कीमत पर AI इनोवेशन ला रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये स्टाइलिश और ड्यूरेबल Galaxy M36 5G फोन हमारे कस्टमर्स के लाइफस्टाइल को कॉम्लीमेंट करेगा. इस फोन में Circle to Search, Gemini LIVE जैसे फीचर्स हैं.
Samsung Galaxy M36 5G का डिजाइन और डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 7.7mm Slim साइज में उतारा है. प्रीमियम कैमरा डिजाइन, Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ ये आता है. इसमें 6.7 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी है.
Samsung Galaxy M36 5G कलर ऑप्शंस
Samsung Galaxy M36 5G कैमरा फीचर्स
Galaxy M36 5G में एडवांस 50MP OIS ट्रिपल कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इस कैमरा से यूजर्स फ्रंट और रियर दोनों से 4K वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते है.
Samsung Galaxy M36 5G की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy M36 5G 3 वेरिएंट के साथ आता है. इसे कस्टमर्स सैमसंग की ऑफिशियल साइट, अमेजन और रीटेल स्टोर से 12 जुलाई, 2025 से खरीद सकते हैं.
6GB+128GB: Rs 16,499
8GB+128GB: Rs 17,999
8GB+256GB: Rs 20,999