अररिया। भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के मधुबनी गांव सीमा पीलर संख्या – 182/13 के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 260 किलों चाइनीज लहसुन के साथ गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
एसएसबी जवानों में तीन साइकिल भी मौके से बरामद किया। एसएसबी 56वीं बटालियन के तेलियारी बीओपी के जवानों ने यह कार्रवाई मंगलवार को मधुबनी गांव के बॉर्डर पीलर संख्या 182/13 के पास भारतीय परिक्षेत्र के सीमा से सटे इलाके में गुप्त सूचना पर की। तेलियारी बीओपी के एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने यह कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
गिरफ्तार तस्करों में बथनाहा थाना क्षेत्र के अमौना गांव के रहने वाले सिंहेश्वर दास के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास और बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 12 श्यामनगर के रहने वाले मो.जैनुल के 19 वर्षीय पुत्र मो फ़िरदौश है। एसएसबी ने जब्त तस्करी का माल फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani