
यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम कल से होंगे शुरू
नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 55 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे। 12वीं कक्षा का पहला पेपर सैन्य विज्ञान, हिंदी एवं सामान्य हिंदी का आयोजित किया जायेगा वहीं 10वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी, प्रारंभिक हिंदी का आयोजित किया जायेगा। सभी परीक्षार्थी एग्जाम से जुड़े नियम अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
एग्जाम गाइडलाइंस
बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी 30 से लेकर 1 घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं।
अपने साथ ब्लू, ब्लैक पेन, पेन्सिल एवं अन्य चीजें साथ लेकर जाएं।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
प्रयागराज में परीक्षा हुई रद्द
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से ओर से प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के चलते हो रही भीड़ को देखते हुए कल यानी 24 फरवरी को होने वाले 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से कल होने वाले परीक्षा के लिए नई डेट 9 मार्च 2025 तय की गई है।
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
एग्जाम टाइमिंग
दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा की टाइमिंग सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
यूपी बोर्ड डेट शीट
बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
अंतिम समय में ऐसे करें बेहतर तैयारी
कल से यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहा है। ऐसे में छात्र इस अंतिम समय में एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर फोकस करें। रिवीजन के साथ ही छात्रों को एग्जाम का स्ट्रेस नहीं लेना है। अगर हो सके तो छात्र पुराने वर्ष के पेपर्स/ सैम्पल पेपर्स का अवलोकन भी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ में शहीद दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि